चाकसू/संवाददाता- अशोक प्रजापत
*चाकसू* - राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय चाकसू के फार्मासिस्ट ओमप्रकाश मीणा राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ के जयपुर जिला अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान में सभी विभागो मे विभिन्न संवगो में भर्तियां की जा रही है उसी के संदर्भ में सविदा फार्मासिस्ट कि भी चिकित्सा विभाग में मुख्य कड़ी है उसी के लिए फार्मासिस्ट की नियुक्ति 2013 की भर्ती के अनुसार करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश साहरण को ज्ञापन सौंपा। शहरी प्रभारी मंजू मीणा ने बताया कि फार्मासिस्टो ने अपनी बात रखने के लिए कई बार मुख्यमंत्री को ट्विटर किया। इसमें उपयुक्त फार्मासिस्ट को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है जिसकी वजह से फार्मासिस्ट में काफी निराशा है मौके पर फार्मासिस्ट ओमप्रकाश मीणा,डीडीसी प्रभारी वीरेंद्र प्रजापति, शहरी प्रभारी मंजू मीणा भी उपस्थित थी
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews