सायला
कपिल त्रिवेदी
उपखण्ड क्षेत्र सायला में स्वयंसेवको द्वारा घर जाकर पिलाया जा रहा हे काढ़ा ।जिलेभर में बढ़ते कोरोना ग्राफ को देखते हुए सायलामें आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गली मोहल्लों एवं सार्वजनिक स्थानों पर जाकर स्वयंसेवको ने आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकरपिलाया।अल सवेरे डॉक्टर श्री मितुल मुंडा के मार्गदर्शन में काढ़ा तैयार किया गया। जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़े प्रशासन केलिए चुनौती बन रहे हैं वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता इस वायरस का खात्मा करने के लिए लोगो को काढ़ा पीला रहे हैग्राम स्तर पर समिति बनाकर ग्राम जागरूकता सेवा समिति,सायला के कार्यकर्ताओ ने 500 लोगो को काढ़ा पिलाया। पुलिस थानासायला में भी जाकर कोरोना योद्धाओं को काढ़ा पिलाया गया। B D O साहब श्री आवड दान चारण ने भी काढ़ा पीया ओर लोगोंसे भी काढ़ा पीने की अपील की । ओर घर में रहने को कहा ।इस पुनीत कार्य मे सहयोग हेतु ताराराम चौधरी,पारस माली,शिवसिंहमिस्त्री,कैलाशवैष्णव,सुशील दवे,ओटाराम ,नैनसिंह (जयश्री मोबाइल),थानाराम घांची, समेत कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
sayla
themirrorindianews