कोरोना वारियर्स टीम का किया सम्मान

कोरोना वारियर्स टीम का किया सम्मान

एक आईना भारत/ संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :-   कोरोना महामारी में लोकडाउन के दौरान सराहनीय सेवाएं देने पर पीपली चोंक भायलो का वास के वार्ड संख्या 21,22 में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शिवदत्त बोड़ा, रोशनलाल माथूर, बीएलओ नागसिंह चौहान, कन्हैयालाल माली, हामसिंह भायल, मालमसिंह का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक हमीरसिंह भायल, विजयसिंह राठौड़, निंबसिंह राठौड़, स्वरूपसिंह, शिवलाल बोराणा, नरपतखा, नत्थूखा, भवंरसिंहभायल, जबरपुरी थानमाता हिंगलाज मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook