एक आईना भारत
सिरोही
कोरोना महामारी को लेकर आम-जन को जागरूक कर जरूरतमंद लोगों की हर मदद के लिए तत्पर हैं वॉइस ऑफ सिरोही ग्रुप सदस्य
सिरोही | कोरोना महामारी को लेकर वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप के सदस्य लगातार जनहित और जनसेवा में समर्पित हैं । वाईस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक व जिला सीएलजी सदस्य सुरेश पुरोहित व जिले के वरिष्ठ पत्रकार व संस्थापक सदस्य महावीर जैन लगातार दानदाताओं भामाशाहो को प्रेरित कर जरूरतमंद लोगों की हर सभंव मदद कर रहे हैं । युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश पुरोहित ने बताया की वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप हमेशा सामाजिक सरोकारों और समाज सेवा में अग्रणी रहता है । समाजसेवी महावीर जैन ने बताया कि लगातार दानदाताओं को नेक काम के लिए प्रेरित कर प्रशासन के माध्यम से जनसेवा कर रहे हैं । साथ ही ग्रुप के दर्जनो सदस्य अपने अपने स्तर पर भी मानव सेवा के साथ साथ पशु पक्षियों के लिए पेयजल चारा व खाध्य सामग्री की व्यवस्था कर रहें है । सिरोही जिले के साथ साथ देश के विभिन्न शहरों में निवासरत सदस्य भी अपने अपने शहर में लगातार जरूरतमंद लोगों की पुलिस प्रशासन के सहयोग से मदद कर रहे हैं। विशेषकर आपदा के समय ग्रुप के दानवीर दानदाता व भामाशाह व समाजसेवी दिलोजान से मानव सेवा ही समर्पित रहते हैं । तथा ग्रुप के बहुत से सदस्य स्वयं कोरोना महामारी को लेकर तन मन धन से जनसेवा कर रहे हैं तथा और लोगों को प्रेरित कर रहे हैं तथा महामारी को लेकर लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं तथा मुंह पर मास्क लगाने,अनावश्यक घर में बाहर नहीं निकलने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालने व पुलिस प्रशासन तथा सरकार के दिशा-निर्देश की पालना करने की अपील लगातार कर रहे हैं ।
ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य रघुभाई माली,प्रवीणभाई जैन,प्रकाश संघवी, विमलभाई जैन दांतराई,पुनित अग्रवाल,जय विक्रम हरण, किशोरभाई गांधी समेत कई सदस्य लगातार जनसेवा के साथ साथ पशु पक्षियों के लिए फल चारेपानी की व्यवस्था कर रहे हैं । तथा और दानदाताओं भामाशाहो को प्रेरित कर रहे हैं । 2017 अतिवृष्टी आपदा के समय में भी ग्रुप का अमुल्य योगदान व सहयोग रहा था।
सिरोही
![]() |
जिले के दानवीर दानदाता व भामाशाह तन मन धन से कर रहे हैं सहयोग |
कोरोना महामारी को लेकर आम-जन को जागरूक कर जरूरतमंद लोगों की हर मदद के लिए तत्पर हैं वॉइस ऑफ सिरोही ग्रुप सदस्य
सिरोही | कोरोना महामारी को लेकर वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप के सदस्य लगातार जनहित और जनसेवा में समर्पित हैं । वाईस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक व जिला सीएलजी सदस्य सुरेश पुरोहित व जिले के वरिष्ठ पत्रकार व संस्थापक सदस्य महावीर जैन लगातार दानदाताओं भामाशाहो को प्रेरित कर जरूरतमंद लोगों की हर सभंव मदद कर रहे हैं । युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश पुरोहित ने बताया की वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप हमेशा सामाजिक सरोकारों और समाज सेवा में अग्रणी रहता है । समाजसेवी महावीर जैन ने बताया कि लगातार दानदाताओं को नेक काम के लिए प्रेरित कर प्रशासन के माध्यम से जनसेवा कर रहे हैं । साथ ही ग्रुप के दर्जनो सदस्य अपने अपने स्तर पर भी मानव सेवा के साथ साथ पशु पक्षियों के लिए पेयजल चारा व खाध्य सामग्री की व्यवस्था कर रहें है । सिरोही जिले के साथ साथ देश के विभिन्न शहरों में निवासरत सदस्य भी अपने अपने शहर में लगातार जरूरतमंद लोगों की पुलिस प्रशासन के सहयोग से मदद कर रहे हैं। विशेषकर आपदा के समय ग्रुप के दानवीर दानदाता व भामाशाह व समाजसेवी दिलोजान से मानव सेवा ही समर्पित रहते हैं । तथा ग्रुप के बहुत से सदस्य स्वयं कोरोना महामारी को लेकर तन मन धन से जनसेवा कर रहे हैं तथा और लोगों को प्रेरित कर रहे हैं तथा महामारी को लेकर लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं तथा मुंह पर मास्क लगाने,अनावश्यक घर में बाहर नहीं निकलने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालने व पुलिस प्रशासन तथा सरकार के दिशा-निर्देश की पालना करने की अपील लगातार कर रहे हैं ।
ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य रघुभाई माली,प्रवीणभाई जैन,प्रकाश संघवी, विमलभाई जैन दांतराई,पुनित अग्रवाल,जय विक्रम हरण, किशोरभाई गांधी समेत कई सदस्य लगातार जनसेवा के साथ साथ पशु पक्षियों के लिए फल चारेपानी की व्यवस्था कर रहे हैं । तथा और दानदाताओं भामाशाहो को प्रेरित कर रहे हैं । 2017 अतिवृष्टी आपदा के समय में भी ग्रुप का अमुल्य योगदान व सहयोग रहा था।
Tags
corona
Covid_19
ekaainabharat
hiteshrawal
Rajasthan
Rajasthan News
sirohi
sirohinews
themirrorindia