राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ हास्य व्यंग कवि का देशवासियों को संदेश

एक आईना भारत
सोजत 
कुलदीप सिंह रुपावास

राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ हास्य व्यंग कवि का देशवासियों को संदेश

सेवानिवृत्त प्रथम ग्रेड पुस्तकालयध्यक्ष कवि दलपत सिंह रुपावास ने कहा कि कोरोना एक महामारी है जिसने पूरे विश्व में कहर मचा दिया है इस बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस रखना बहुत जरूरी है क्योंकि एकमात्र सोशल डिस्टेंस ही इससे बचने का उपाय है कृपया अपने घरों में ही रहे व लॉक डाउन का पालन करें याद रखिए कोरोना वायरस बहुत खुद्दार है जब तक आप उसे लेने घर से बाहर नहीं जाओगे तब तक वह आपके घर नहीं आएगा कृपया घर पर ही रहे बूढ़ों को बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें बार-बार हाथ धोये,मुंह पर मास्क लगाए रखें तथा आंख नाक व मुंह को ना छुए कोरोना से डरे नहीं बस सावधानी रखें कोरोना के लक्षण देखने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं,रोग से घृणा करें रोगी से नहीं,और सभी जोश उत्साह के साथ हमारे कोरोना वीरों का साथ दें तो कोरोना जरूर हारेगा आप सभी से अपील करता हूं कि कृपया लॉक डाउन के नियमों का पालन करें खोलना को हराए याद रखें जान है तो जहान है इसलिए जान और जहान दोनों आवश्यक  है कवि द्वारा कोरोना पर लिखी कुछ पंक्तियां,...मारै सिर पर सांवरिया रौ हाथ..कोरोना मारौ कांई करसी
म्हॉरै मन में है पक्को विश्वास
कोरोना म्हांसूं हार जासी,और
ठौंणै रहिजौ ठाकरौ , मती जाईजौ  बारै..
साठ साल सूं उपर वाळौ नै , कोरोना कोनी धारै । सोशल मीडिया पर भी आजकल बहुत वायरल हो रही है
और नया पुराने