एक आईना भारत
खींवसर
संवाददाता राकेश प्रजापत
पांचौड़ी कस्बे के भॊजास मे ग्रामीण में पेशन वितरित करते राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के बैंक मित्र।
लॉकडाउन के चलते गरीब परिवार के लोगों को आर्थिक रूप से काफी दिक्कत होती है। एसे में राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक बीसी के संचालन दुर्गा राम जांगु ने बताया कि वो गरीब परिवारो के घर घर जाकर सरकार की ओर से उनके खाते में से निशुल्क पेशन वितरित करते है।
जैसा की आप इस फोटो में देख रहे हो एक विकलांग जेठा राम जिनकी सरकार की ओर से पेंशन आती है। पर वो बैंक जाकर ले नहीं सकते है। इसलिए उनको घर जाकर पेंशन दी गई।
खींवसर
संवाददाता राकेश प्रजापत
![]() |
घर घर जाकर दे रहे हैं लोगों को पेंशन |
लॉकडाउन के चलते गरीब परिवार के लोगों को आर्थिक रूप से काफी दिक्कत होती है। एसे में राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक बीसी के संचालन दुर्गा राम जांगु ने बताया कि वो गरीब परिवारो के घर घर जाकर सरकार की ओर से उनके खाते में से निशुल्क पेशन वितरित करते है।
जैसा की आप इस फोटो में देख रहे हो एक विकलांग जेठा राम जिनकी सरकार की ओर से पेंशन आती है। पर वो बैंक जाकर ले नहीं सकते है। इसलिए उनको घर जाकर पेंशन दी गई।
Tags
corona
corona Covid_19
ekaainabharat
nagaur
nagaurnews
panchodi
Rajasthan
Rajasthan News
themirrorindia