सोशल डिस्टेंस के साथ दाल व गेहूं वितरित

 एक आईना भारत
 खींवसर
 संवाददाता राकेश प्रजापत

सोशल डिस्टेंस के साथ दाल व गेहूं वितरित

खींवसर ग्राम पंचायत टांकला में वार्ड नंबर 1 को राशन की दुकान पर डीलर गणेशाराम द्वारा गेहूं व दाल वितरित किया गया । इस मौके पर राशन डीलर ने बताया की प्रति व्यक्ति के हिसाब से एक किलोग्राम  दाल व 10 किलोग्राम गेहूं निशुल्क ग्रामीणों को वितरित कर रहे हैं। जिसमें दुकान के बाहर निश्चित दूरी पर गोले बनाये गए । जिसमें उपभोक्ता खड़े थे साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्णतया पालना की गई।
और नया पुराने