एक आईना भारत
उम्मेदपुर
विक्रमसिंह पचानवा
गुड़ा बालोतान ग्रामपंचायत के मनरेगा कार्य स्थल पर शनिवार को कोविड़-19 के तहत श्रमिको को जागरूक किया गया । विधिक सेवा के पीएलवी रमेशकुमार बेदाना ने नरेगा श्रमिकों को कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी दी व सामाजिक दुरी बना ये रखने के लिए कहा गया है व मास्क लगाकर कार्य स्थल व घर पर भी कार्य करना चाहिए वहीं ग्राम पंचायत गुड़ाबालोतान के सरपंच दीपक कुमार द्वारा मनरेगा योजना के तहत चल रहें कार्य का निरीक्षण किया कार्य स्थल पर कोरोना महामारी के बचाव एवं लाॅकड़ाउन के चलते धारा 144 का पालन करते हुए मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर सामाजिक दुरी बनाने की सलाह दी गई व व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई इस अवसर पर सरपंच दीपककुमार , उपसंरपच दिनेशकुमार सुथार, समाजसेवी धनराज उपस्थित रहे हैं।
उम्मेदपुर
विक्रमसिंह पचानवा
![]() |
संरपच ने मनरेगा कार्य स्थल पर कोविड़-19 की जानकारी देकर श्रमिकों को जागरूक किया |
गुड़ा बालोतान ग्रामपंचायत के मनरेगा कार्य स्थल पर शनिवार को कोविड़-19 के तहत श्रमिको को जागरूक किया गया । विधिक सेवा के पीएलवी रमेशकुमार बेदाना ने नरेगा श्रमिकों को कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी दी व सामाजिक दुरी बना ये रखने के लिए कहा गया है व मास्क लगाकर कार्य स्थल व घर पर भी कार्य करना चाहिए वहीं ग्राम पंचायत गुड़ाबालोतान के सरपंच दीपक कुमार द्वारा मनरेगा योजना के तहत चल रहें कार्य का निरीक्षण किया कार्य स्थल पर कोरोना महामारी के बचाव एवं लाॅकड़ाउन के चलते धारा 144 का पालन करते हुए मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर सामाजिक दुरी बनाने की सलाह दी गई व व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई इस अवसर पर सरपंच दीपककुमार , उपसंरपच दिनेशकुमार सुथार, समाजसेवी धनराज उपस्थित रहे हैं।