जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं-मकरानी

जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं-मकरानी

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

*सिवाना।* कौमी एकता के प्रतिक हजरत किबला मस्तान बाबा की याद में एम एम बी ग्रूप डूंगरपुर कि और से आज एम एम बी ग्रूप डूंगरपुर के आफिस ऐ के मोटर गैराज नेमिनाथ मन्दिर के सामने ओटे के पास सुबह 10बजे सभी समुदाय के 25जरुरतमंद परिवारों को एक माह का राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।राशन वितरण ग्रुप के सदर नूर मोहम्मद मकरानी, समाज सेवी नागेश गामोट ,जय भावसार के हाथों वितरित किया गया। इस अवसर पर ग्रूप के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने बताया कि अभी लोक डाउन में सभी लोग काफी परेशानी में है और ग्रूप इस और प्रयासरत है कि भामाशाहो के सहयोग से जरूरतमंद लोगों की मदद कि  जाए,अभी तक लोक डाउन में ग्रूप की और से 175 परिवारों को राशन वितरित किया गया है और आगे भी ग्रूप  की और से ये अभियान चलता रहेगा ग्रूप की और से सभी शहरवासीयो से अपील है कि इस आपदा के समय जरूरतमंद लोगों की मदद करे इस मौके पर देवेन्द्र सुथार, शुभम कंसारा, मनोज, जयन्ती लाल जैन मौजूद थे।
और नया पुराने