साहित्यकार कुमार जितेन्द्र "जीत" जनचेतना रत्न सम्मान से सम्मानित हुए l

साहित्यकार कुमार जितेन्द्र "जीत" जनचेतना रत्न सम्मान से सम्मानित हुए l 

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना  :- उपखंड के मोकलसर गांव के उभरते युवा कवि, लेखक, विश्लेषक, वरिष्ठ अध्यापक - गणित कुमार जितेन्द्र "जीत" जनचेतना रत्न सम्मान से सम्मानित हुए l कुमार जितेन्द्र ने बताया कि विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत, केंद्रीय इकाई बिलासपुर, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश की ओर से समय समय आयोजित साहित्यक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट लेखन करने वाले देश के सैकड़ों कवियों, लेखको को संस्था ने ऑनलाइन सम्मान समारोह में जनचेतना रत्न से सम्मानित किया गया l जिसमे मोकलसर के साहित्यकार कुमार जितेन्द्र "जीत" को भी उत्कृष्ट लेखन पर जनचेतना रत्न से सम्मानित किया l ज्ञात हो कि कुमार जितेन्द्र "जीत" को देश भर की विभिन्न साहित्यिक संस्थाओ से हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार एवं प्रतियोगिताओं और ऑनलाइन कवि सम्मेलन में 170 से अधिक सम्मान मिल चुके हैं l हाल ही वैश्विक महामारी में कोरोना में सहरानीय योगदान देने के लिए जयपुर और दिल्ली से कोरोना योद्धा सम्मान से भी सम्मानित हुए हैं l
और नया पुराने