कोरोना वारियर्स गर्ग ने घर घर जाकर लोगो जागरूक किया

 कोरोना वारियर्स गर्ग ने घर घर जाकर लोगो जागरूक किया

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- क्षेत्र के भाजपा युवा मोर्चा मण्डल सिवाना  के नव नियुक्त मंत्री श्री नरेन्द्र भाई गर्ग अर्जियाना ने कोरोना वारियर्स के रूप मे अपनी अलग पहचान बनाते हुए जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण किये। गर्ग ने राजनैतिक से हटकर मानवसेवा का कार्य किया। भाजयुमो के मंत्री गर्ग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ये कोरोना एक महामारी है इसका बचाव ही उपचार हैं भाजयुमो मंत्री गर्ग गांव मे घर घर जाकर लोगो जागरूक किया और कहा कि समय समय पर अपने हाथों को साबुन से धोए व सोसिअल डिस्टटिंग का पूरा पूरा ख्याल रखे और लोगों से बात करते समय कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर बात करे। अपने घर से बाहर निकलते समय अपने मुँह को रुमाल या टिसू पेपर से ढककर रखे। गर्ग ने बताया कि यदि आपको नॉर्मल खाँसी हो या छींके आती हो सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर अपनी जांच करावे। भाजयुमो मंत्री गर्ग ने बाहर से आने वाले प्रवासी भाईयो को हिदायत देते हुए व अपील करते हुए कहा कि आप 14 दिन तक घर आइसोलेशन पर ही रहे बिना काम घर से बाहर न निकले। लॉक डाउन का सम्मान करते हुए व प्रशासन का सहयोग करे। ताकि खुद भी सुरक्षित रह सके और अपनों को भी सुरक्षित रख सके।
और नया पुराने

Column Right

Facebook