_________________________
गाँव में सिर्फ 2 ट्यूबवेल ,पानी पीने के लिए अयोग्य
एक आइना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली : रानी उपखंड के गांव खरोकडा में पीने के पानी की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं गांव में सिर्फ दो ट्यूबवेल और टंकी सिर्फ एक ही है जिससे पुरे गांव में पानी की सप्लाई होती है ऐसे मे पानी को लेकर ग्रामीणों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है पानी विशेषज्ञों के अनुसार पानी में फ्लोराइड की मात्रा बहुत अधिक होने से कई बीमारियां हो सकती है ऐसे में ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है ग्रामीण पानी के लिए ग्राम से सात किलोमीटर दूर किरवा से पेयजल एकत्रित कर रहे हैं लेकिन प्रशासन को ग्रामीणों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने के कारण पीने में उपयोग नहीं करते हैं ग्रामीण गांव से सात किलोमीटर दूर स्थित किरवा के हैंडपंप से पानी लाकर प्यास बुझाने को मजबूर है पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया।
गांव का पानी पीने योग्य नहीं है इसलिए हमे मजबूरन सात किलोमीटर जाकर पानी लाना पड रहा है
ललित सिंह, ग्रामीण
सक्षम परिवारो ने तो घर में ही आर ओ लगा दिये पर जो गरीब आदमी है वो ये पानी पीने को मजबूर है
हडमतसिंह, ग्रामीण
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
pali
Rajasthan
rajasthannews
Rani
themirrorindianews