सोजत रोड. जब से लॉक डाउन हुआ है तब से मुक प्राणियों की सेवा के लिए युवागण समाजसेवियों के सहयोग से उनके दाना पानी की व्यवस्था कर रहे है।
प्रतिदिन गायों को चारा, कुत्तों को रोटी और जंगलों में बन्दरो के लिए फल, बिस्किट, चने, ककड़ी, टमाटर आदि ले जाकर धारेश्वर महादेव , कुंडेश्वर महादेव, वायड़ भेरुजी,दूधलेश्वर महादेव , कालीघाटी, पिपलेश्वर महादेव आदि स्थानों पर मुक प्राणियों की सेवा कर रहे हैं।
युवा कार्यकर्ताओं में जयनारायण गहलोत,माणकचंद गुंदेचा ,सुरेंद्र कुमार गुंदेचा, मयंक मयूर गुंदेचा, मोहन सिंह आडा, पारस गुप्ता, अशोक टेलर, राधाकिशन भाटी, सुरेश कोठारी आदि लोगों की टीम सदैव इस पुण्य कार्य में सेवाएं दे रहे हैं।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
pali
Rajasthan
rajasthannews
sojat
themirrorindianews