सिंघम के रोल में थानाधिकारी जाखड़ जाखड़ लॉक डाउन की करवा रही है पालना


सोजत रोड. कोविड19 की रोकथाम में लॉक डाउन की बखूबी पालना करवाने में थानाधिकारी सीमा जाखड़ सिंघम के रूप में गश्त करते हुए देखी जा सकती है। जाखड़ कस्बे सहित पुलिस थाना सोजतरोड के थाना क्षेत्र  में लगने वाले गावों में प्रतिदिन सवेरे से लेकर देर रात्रि तक गश्त करते हुए लॉक डाउन के नियमों की पालना लोगो को करवा रही है। एक महिला होते हुए अपने कर्तव्य को निभाते हुए जाखड़ बाजार में नियमानुसार दुकाने खुलवाने व आमनागरिकों को समझाइश करवाते हुए कड़ाई से नियमों की पालना करवा रही है। कस्बे के हर गली मोहल्ले में गश्त व कस्बे के चारों ओर लगाए गए नाकाबन्दीयो पर पहुँचकर जाँच व उचित दिशा निर्देश देते हुए अपनी सेवाएं दे रही है। बाहर से आ रहे प्रवासियों को क्वार्टरटाइन करवाने सहित कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपने गाँव से दूर रहकर सेवाएं दे रहे कर्मचारियों के घर तक पहुँचकर उनके वृद्ध माता पिता की कुशलक्षेम पूछने व सहायता करने जैसे मानवीय सेवाओं की मिसाल बन रही है। थानाधिकारी जाखड़ की कड़ाई के साथ लॉक डाउन की पालना के कारण सोजत रोड कस्बा पूर्ण रूप से अभी तक कोरोना मुक्त है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook