एक आईना भारत
@ मोदरान पदमाराम
बाडमेर जिले के सेवडा के निकटवर्ती बोली गांव से एक योधा कोरोना वारियर्स के रूप में दे रहे हैं देश कि सेवा रघुनाथ सियाग पुत्र जोगाराम जी सियाग राजस्थान पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल चौकी प्रभारी के पद पर वर्तमान में पुलिस चौकी मोदरान, पुलिस थाना रामसीन के अन्तर्गत में कार्यरत है जहां सबसे ज्यादा प्रवासी रहते हैं वो बड़ी निडरता और कर्तव्य के साथ अपने परिवार से दूर रहते हुए चौबीस घंटे ड्यूटी पर तत्परता से कार्य रहे हैं वहीं घर वालों को विडीओ काॅलिग के माध्यम से ही पुरे परिवार के स्वास्थय का हाल चाल जान लोगों लेते हैं
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
jodhupur
modran
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews