टीडी दल के प्रवेश से किसान हुए चिन्तित


सोजत रोड. कस्बे सहित क्षेत्र में सोमवार दोपहर को अचानक पाली जिले में टीडी दल के प्रवेश करने से किसान चिन्तित हुए। कस्बे के सुकड़ी नदी व सियाट की ओर खेतो में टीडी दल का जमावड़ा दिखते ही किसान परिवार अपनी फसल को बचाने हाथ मे थाली बजाते हुए लेकर भागते नजर आए और टीडी दल को भगाने में व्यस्त दिखे। किसान टीडी दल के आने से बहुत चिंतित नजर आए। ये टीडी दल जिन पेड़ पौधों ओर फ़सल पर बैठा वहाँ सफाया कर दिया।
और नया पुराने