एक आईना भारत सिरोही
सवांददाता हितेश रावल
सिरोही | नून फुगनी वर्तमान में चल रही इस कोरोना महामारी संकट की घड़ी में सूरत की प्रख्यात पुरोहित थाली के मालिक और सूरत भाजपा के अग्रणी नेता दिनेश राजपुरोहित नून लॉकडाउन के प्रथम दिन से जरूरतमन्दो व अभावग्रस्तो की सेवा हेतु दिन रात नेक कार्य मे जुटे हुए है । प्राप्त जानकारी के अनुसार 114181 भोजन थाली किट व हजारो मास्क सेनेटाइजर मजदूर श्रमिको को टिकट एवं अन्य जरूरतो हेतु नकद प्रवासियों हेतु बसों और ट्रेन की व्यवस्था के साथ साथ आने जाने के लिए पास बनवाने में मदद बीमार लोगों की मदद जैसे अतुलनीय सेवा कार्य को निर्वाह इस संकटकाल की स्थिति में किया ।सूरत की अन्य सेवा भावी संस्थाओं के साथ पुरोहित थाली के मालिक पुरोहित भी अपनी सेवा में हमेशा अग्रिणि रहा है।समाजसेवी दिनेशभाई रुपाराम पुरोहित गाँव- नून जिले सिरोही के मूलनिवासी है। जन्मभूमि में भी अपना सहयोग देने हेतु ग्राम पंचायत फुगनी के नून व फुगनी में मास्क व आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित होमीयोपेथिक दवाई ग्राम पंचायत फुगनी के सरपंच नैनसिंह राजपुरोहित को सुपुर्द किया। 2500 सौ मास्क,होमीयोपेथिक दवाई,100 सेनेटाईज़र बोतल और PPE किट नून -फुगनी में वितरण की जायेगी।
सरपंच राजपुरोहित ने समाजसेवी दिनेशभाई रूपा राम राजपुरोहित परिवार का आभार व्यक्त किया। समाजसेवी दिनेशभाई पुरोहित ने बताया की लॉकडाउन में अपने घरों में रहने की अपील की तथा अफवाहों से दूर रहने एवं सर्दी खांसी, जुकाम की शिकायत होने पर नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर चिकित्सकीय परामर्श लेने की अपील की।इस दौरान समाजसेवी रूपाराम पुरोहित ,दुदाराम पुरोहित ,अशोक पुरोहित ,कन्हैयालाल पुरोहित ,मिठालाल पुरोहित ,नाथू देवासी ,देशाराम पुरोहित ,लक्ष्मण पुरोहित आदि मौजूद रहे।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews