कोरोना योद्धाओं का फूल-मालाएं पहनाकर सम्मान किया

कोरोना योद्धाओं का फूल-मालाएं पहनाकर  सम्मान किया

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- कोरोना वायरस 19 में  पिछले दो माह से निष्ठापूर्वक अपनी जिम्मेदारी निभा रहे कोरोना योद्धाओं का वार्ड 17,32,35 में सेवा दे रहें कर्मवीरों का देवासीयों की ढाणी पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वार्डपंच  घेवरराम देवासी ने बताया कि कोविड़ 19 में लगातार 50 दिनों तक दिन रात सेवा दें रहें कोरोना कर्मवीर  डॉ शिवदत्त बोडा़, रोशन लाल माथुर, श्रवण सिंह राखी, जफर खान, अनिल रतनू , पुष्पा सोनी, अरूणा का साफा पहनाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया! इन कर्मवीरों ने दिन रात एक करके इस महामारी का मुकाबला किया है! इस अवसर पर संरपच रामनिवास आचार्य, वार्ड पंच घेवरराम देवासी, खीमाराम देवासी, सवाराम, पेमाराम, मांगीलाल, दुर्गाराम सहित कई लोग उपस्थित थें!
और नया पुराने

Column Right

Facebook