गांव खरोकडा में मिला कोरोना पोजिटिव, मचा हडकंप


_________________________
प्रशासन अलर्ट, गांव को किया सील


एक आइना भारत /पाली 

पाली : रानी उपखंड क्षेत्र के गांव खरोकडा में एक कोरोना पाॅजिटिव की रिपोर्ट आने से गांव में हडकंप हैं मेडिकल टीम व तहसीलदार जितेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे ।ए एन एम मीनाक्षी त्रिवेदी ने बताया खरोकडा में पाॅजिटिव पाए जाने पर डाॅ. मोहनलाल, गणेश सीरवी, बी एल ओ मांगीलाल वैष्णव, सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव, पी ओ राजेश कुमार झालानी, हरि सिंह राजपुरोहित, खौड मंडल अध्यक्ष हुकम सिंह, मगाराम सीरवी,बी एल ओ मांगी लाल, आर आई दलाराम, पटवारी खेराजराम, ग्राम रोजगार सहायक विक्रम सिंह राणावत,, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चंद मीणा, अशोक कुमार कनिष्ठ सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता जडाव कंवर, दरिया कंवर, शोभा ,पुलिस प्रशासन व टीम ने व्यक्ति के साथ रह रहे पुरे परिवार की स्क्रीनिंग की। इसके बाद कोरोना पाॅजिटिव को एंबुलेस से रानी ले जाया गया। ग्राम खरोकडा में पाया गया कोरोना पाॅजिटिव 10 तारिख को मुंबई से बस द्वारा गांव आया था मुंबई से गांव आने के बाद होम क्वारंटाइन किया गया था परिजनो से अलग कमरे में रह रहा था। पुरे एरिया को सेनेटाइज करवाया हैं कोरोना पाॅजिटिव मिलते ही पुरे गांव को सील कर दिया है 


पहले भी गांव को 3 बार सेनेटाइज किया गया था और अब पुरे गांव को सेनेटाइज कर गांव को पुरी तरह से सील कर दिया है ।
'सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव '

पुरी टीम के साथ गांव गश्त करवाई हैं और लोगों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी घर से बाहर निकला तो सख्त कारवाई होगी।
'हेडकोंस्टेबल महेन्द्र प्रतापसिंह गुडा एंदला थाना '
और नया पुराने