चाकसू क्षेत्र में कोरोना ने फैलाएं पैर

चाकसू/संवाददाता- अशोक प्रजापत

चाकसू- चाकसू उपखण्डं क्षेत्र के शिवदासपुरा इलाके में कोरोना की दस्तक के बाद तीन लोग और पॉजिटिव आए। शिवदासपुरा थाना अधिकारी ने बताया कि बाबूलाल पुत्र नानकराम शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी गांव रामपुरा पंचायत बड़ी का बास बीलवा महात्मा गांधी अस्पताल के पिछे इलाका थाना शिवदासपुरा में 13मई को कोरोना पॉजिटिव आया था। बाबूलाल शर्मा के संपर्क में आने वाले 40 लोगों की स्क्रीनिंग के साथ कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें से सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। छोटेलाल पुत्र लादूराम उम्र 54 वर्ष निवासी रामपुरा की ढाणी, भंवरलाल पुत्र रामनारायण उम्र 55 वर्ष निवासी राम सागर की ढाणी रामपुरा,पंकज पुत्र मूलचंद उम्र 28 वर्ष निवासी राम सागर ढाणी रामपुरा पुलिस थाना शिवदासपुरा थाना प्रभारी इंद्राज मरोडिया ने बताया कि छोटी लाल पुत्र लादूराम शर्मा उम्र 54 वर्ष, पंकज शर्मा पुत्र मूलचंद शर्मा 28 वर्ष गांव रामपुरा आये पॉजिटिव को नीमस ले जाया गया है  शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में हार्ट पेशेंट भंवर लाल शर्मा पुत्र राम नारायण शर्मा 55 वर्ष निवासी रामपुरा इनको सोमवार को एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर ले जाया गया है।
और नया पुराने