संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कोरोना वायरस में सेवा दे रहे कर्मवीरों का मोहल्लेवासियों द्वारा स्वागत किया गया! वार्ड 9 में वार्ड पंच मोनु जैन के नेतृत्व में कोरोना कर्मवीर अशोक कुमार, मुकेश सैन, दीपा, कुसुम देवी, राजेश शर्मा, केशरी देवी सहित सभी कर्मवीरों को साफा पहनाकर, मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया!इस अवसर पर इस अवसर पर शांतिलाल शर्मा,जोगेंद्र रांका, गौरीशंकर,गजेन्द्र शर्मा,नवीन शर्मा,महावीर शर्मा,पारस सोनी,किशोर रांका, हार्दिक रांका, नितेश शर्मा,मुकेश आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा किया गया।.
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
siwana
themirrorindianews