जोगसन कोरोना योद्धा से सम्मानित

जोगसन कोरोना योद्धा से सम्मानित 
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती धीरा निवासी भेराराम जोगसन को तक्षशिला एकेडमी जौधपुर ने प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया! वैश्विक महामारी नोबल कोरोना वायरस के संकट के दौरान मानवता के सुरक्षित भविष्य के लिए विषम परिस्थितियों में समाजसेवा के क्षैत्र में कोरोना वारीर्यस के रुप में जोगसन ने अम्बेडकर सेवा संस्थान व भिम आर्मी के बैनर तले राशन सामग्री वितरण में सहयोग किया  ! 
और नया पुराने

Column Right

Facebook