लॉक डाउन से थोड़ी राहत मिलते ही समाज सेवा में लग गए उगमराज टाक

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह

वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था और जनजीवन को खतरे में डाल रखा है ऐसे में सोजत क्षेत्र में लॉक डाउन से थोड़ी सी राहत मिलने के बाद समाजसेवी उगमराज टाक ने दुकान खोलते ही पहले काम लोगों के लिए मास्क बनाकर निशुल्क वितरण करने का शुरू किया है उगमराज माली बोल नहीं सकते हैं फिर भी अपने हिम्मत और जज्बे से देश की सेवा के लिए उन्होंने सुबह 7 से 12 बजे तक अपनी दुकान खोल कर मास्क बनाकर वितरण करने का कार्य शुरू कर दिया है अभी तक उन्होंने 1500 से अधिक मास्क बनाकर जरूरतमंदों को वितरण कर दिये हैं और आगे भी लगातार वह ऐसे ही समाज सेवा के कार्य करते रहेंगे और सभी से अपील की कि घरों से बाहर निकले तो मास्क जरूर पहनकर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें
और नया पुराने