एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था और जनजीवन को खतरे में डाल रखा है ऐसे में सोजत क्षेत्र में लॉक डाउन से थोड़ी सी राहत मिलने के बाद समाजसेवी उगमराज टाक ने दुकान खोलते ही पहले काम लोगों के लिए मास्क बनाकर निशुल्क वितरण करने का शुरू किया है उगमराज माली बोल नहीं सकते हैं फिर भी अपने हिम्मत और जज्बे से देश की सेवा के लिए उन्होंने सुबह 7 से 12 बजे तक अपनी दुकान खोल कर मास्क बनाकर वितरण करने का कार्य शुरू कर दिया है अभी तक उन्होंने 1500 से अधिक मास्क बनाकर जरूरतमंदों को वितरण कर दिये हैं और आगे भी लगातार वह ऐसे ही समाज सेवा के कार्य करते रहेंगे और सभी से अपील की कि घरों से बाहर निकले तो मास्क जरूर पहनकर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें
सोजत कुलदीप सिंह
वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था और जनजीवन को खतरे में डाल रखा है ऐसे में सोजत क्षेत्र में लॉक डाउन से थोड़ी सी राहत मिलने के बाद समाजसेवी उगमराज टाक ने दुकान खोलते ही पहले काम लोगों के लिए मास्क बनाकर निशुल्क वितरण करने का शुरू किया है उगमराज माली बोल नहीं सकते हैं फिर भी अपने हिम्मत और जज्बे से देश की सेवा के लिए उन्होंने सुबह 7 से 12 बजे तक अपनी दुकान खोल कर मास्क बनाकर वितरण करने का कार्य शुरू कर दिया है अभी तक उन्होंने 1500 से अधिक मास्क बनाकर जरूरतमंदों को वितरण कर दिये हैं और आगे भी लगातार वह ऐसे ही समाज सेवा के कार्य करते रहेंगे और सभी से अपील की कि घरों से बाहर निकले तो मास्क जरूर पहनकर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
pali
Rajasthan
rajasthannews
sojat
themirrorindianews