आपातकालीन स्थिति में युवा रहे तैयार -बागसिह राठौड़


एक आईना भारत ।उम्मेदपुर

कोरोना महामारी से बचाव हेतु कोरोना वॉरियर्स के रूप मे सेवा देते हुए स्थानीय पीईईओ, बालिका विद्यालय संस्था प्रधान वनेसिह राठौड़ थुम्बा व एजुकेट गर्ल्स संस्था के प्रभारी  वागसिंह राठौड़ पाँचोटा समेत टीम  लगातार जनता को जागरूक कर रहे है। लॉकडाऊन लगने के साथ ही पूरी टीम लगातार ग्रामीणों को जागरूकत कर रही है जिसमें आगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगनी सहित ग्राम प्रभारी वही आपातकालीन स्थिति में प्रशासन के सहयोग हेतु  गाँव के युवाओं को तैयार रहने का आव्हान करते हुए  वागसिंह राठौड़  ने बताया कि मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले युवा स्वयंसेवकों से सहयोग लिया जा सकता हैं। मेरा गाँव, मेरी समस्या,में ही समाधान  पर  कोराना वॉरियर्स लगे हुए हैं। इस मौके पर पीईईओ ,बालिका विद्यालय संस्था प्रधान वनेसिह राठौड़, एजुकेट गर्ल्स संस्था के प्रभारी वाग सिंह पाँचोटा समेत बीएलओ हरी सिंह व तगाराम मौजूद थे।
और नया पुराने