छप्पर में आग लगने से दो बकरियां झुलसी



एक आईना भारत/ अशोक प्रजापत


चाकसू/अशोक प्रजापत-   चाकसू कस्बे में वार्ड नंबर 23 निमोडिया रोड खेड़ा वाली ढाणी में मंगलवार को अचानक छप्पर में आग लगने से दो बकरियां झुलसी, और चारा, गेहूं की बोरियां जलकर राख हो गयी। पीड़ित बनवारी खारवाल ने बताया कि घर में अचानक आग की लपटें दिखाई दी जिसे ढाणी के लोगों ने मौके पर आग बुझाने में जुटे। वहीं फायर बिग्रेड को सूचना देने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग पर लोगों ने काबू पा लिया। आग की चपेट आई दो बकरियां अभी जिंंदी है और मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई।
और नया पुराने

Column Right

Facebook