ब्लॉक स्तरीय कोरोना टीम का देवासी समाज ने किया सम्मान।

ब्लॉक स्तरीय कोरोना टीम का देवासी समाज ने किया सम्मान।

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित 

सिवाना  :- राजस्व गांव हरमलपुरा में देवासी समाज द्वारा शुक्रवार को कोरोना महामारी में सेवाएं दे रही ब्लॉक स्तरीय टीम के सदस्यों का साफा व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर डॉक्टर शिवदत्त बोड़ा ने कहा की कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेनसिंग व साफ सफाई रखना जरूरी है। इस अवसर पर नॉडल अधिकारी हनुमानराम चौधरी,पीओ पीताम्बर धीर,ग्राम विकास अधिकारी आमसिंह राजपुरोहित,वरिष्ठ चिकित्साकर्मी रोशनलाल माथुर,बीएलओ प्रतापराम सीरवी,अध्यापक जसवंत सिंह भायल,अध्यापिका राधा विश्नोई, पुलिस कांस्टेबल भंवरसिंह ,एएनएम राजविंद्र कोर ,आशा सहयोगिनी बिंदु का सम्मान किया गया। इस अवसर पर लालाराम,  देवासी ,कालूराम,नाथाराम ,उम्मेदाराम,पोकरराम, धुकाराम,मालाराम,तुलसाराम,मदाराम,चंदनसिंह,
भेराराम, सांगाराम सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook