एक आइना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
सोजत पीएमओ डॉक्टर अनूसूया हर्ष ने बताया कि सोजत अस्पताल में कोरोना के 17 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज पाली सीएमएचओ डॉ.आर पी मिर्धा व चिकित्सा स्टाफ द्वारा पुष्प वर्षा कर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया,इस मौके पर, सोजत एसडीएम दौलत राम चौधरी, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह भाटी, डॉ राजेश गुप्ता,डॉ हेमंत कुमार डीवाईएसपी, बीसीएमओ डॉ जसाराम चौधरी, डॉ देवी सिंह,सीनियर लैबोरेट्री टेक्निशियन राजेंद्र सिंह राव,बाबू सिंह,समस्त नर्सिंग पैरामेडिकल एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचार उपस्थित रहे
On Fri, 29 May 2020 at 18:40, ROOPAWAS KA RAJA <rajpurohitshahil@gmail.com> wrote:
सोजत के राजकीय अस्पताल से कोरोना के 17 मरीजों को ठीक होने पर किया गया डिस्चार्ज
सोजत पीएमओ डॉक्टर अनूसूया हर्ष ने बताया कि सोजत अस्पताल में कोरोना के 17 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज पाली सीएमएचओ डॉ.आर पी मिर्धा व चिकित्सा स्टाफ द्वारा पुष्प वर्षा कर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया,इस मौके पर, सोजत एसडीएम दौलत राम चौधरी, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह भाटी, डॉ राजेश गुप्ता,डॉ हेमंत कुमार डीवाईएसपी, बीसीएमओ डॉ जसाराम चौधरी, डॉ देवी सिंह,सीनियर लैबोरेट्री टेक्निशियन राजेंद्र सिंह राव,बाबू सिंह,समस्त नर्सिंग पैरामेडिकल एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचार उपस्थित रहे
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sojat