एक आइना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
पाली जिले के सोजत तहसील के चंडावल गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चिकित्सा विभाग की सोजत ग्रामीण टीम द्वारा 65 कोविड-19 के सैंपल लिए गए और सारे सैंपल मेडिकल कॉलेज पाली जांच हेतु भेजे गए जिसमें कोरोना संदिग्ध एवं रेड जोन से आए प्रवासी के सैंपल शामिल है, इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रकाश चौधरी, लैब टेक्नीशियन शाहिद हुसैन शेख, दिनेश देवड़ा, और महेंद्र सिंह,राजू प्रजापत,जितेंद्र भार्गव, हरि सिंह, ललित चौहान,कपिल वैष्णव,और अन्य स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ.चौधरी ने प्रवासियों को सोशल डिस्टेंस और होम क्वॉरेंटाइन का पालन करने का संदेश दिया सरपंच घेवरचंद भाटिया ने कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाए और साबुन से बार-बार हाथ धोए, और सभी चिकित्सा कर्मचारियों और कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद दिया
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sojat