जोजावर ग्राम में 61 रैंण्डम सैम्पल लिए
एक आईना भारत / जयवर्धन सिंह दुदौड़
पाली, जोजावर
मारवाड़ जंक्शन के अंतरगर्त जोजावर ग्राम में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने पर कंटेंनमेंट व बफर जोन का सिमांकन कर निर्धारित क्षेत्र को सील कर दिया।
पंचायत भवन के पास राजीव चौक गली में मांगी लाल घिसु लाल व शंकरलाल घिसु लाल के मकान तक का सम्पूर्ण सिमांकित क्षेत्र कंटेंनमेंट जोन निर्धारित किया गया व भोलाराम तेली की दुकान से भोलाराम तेली के आवासीय मकान तक सम्पूर्ण सिमांकित क्षेत्र बफर जोन निर्धारित किया गया। मौके पर सरपंच पिंकी जैन उपसरपंच नाथु सिंह, मुंशी मदन सिंह, पटवारी नरपत सिंह, समाजसेवी राकेश जैन, विक्रम सिंह, यशपाल सिंह, हिम्मत सिंह व अन्य ग्रामीण मौजुद रहें।
Tags
pali