आंगनवाड़ी केंद्रों पर किया पोषाहार वितरण
एक आईना भारत
जालौर जिले के निकटवर्ती मांडवला कस्बे के चौधरीयो का फलसा आंगनवाड़ी केन्द्र सहित कई केन्द्रो पर गर्भवती, धात्री महिलाओं व बच्चों को पूरक पोषाहार में दाल व गेहूं वितरित किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोनल मेघवाल ने बताया की चौधरीयो का फलसा केन्द्र पर पंजीकृत गर्भवती और धात्री महिलाओं सहित 7 माह से 6 वर्ष तक के बच्चो को गेंहू और दाल का वितरण स्थानीय वार्डपंच कमलादेवी प्रजापत के हाथों करवाया गया। इस अवसर पर वार्ड पंच कमला देवी प्रजापत ने महिलाओं को बताया कि ज्यादातर गर्भवती महिलाओं में खून की कमी होने से डिलीवरी के दौरान मां व बच्चे को जान का खतरा बना रहता है। इसलिए खून की कमी को पूरा करने के लिए पौष्टिक आहार जिसमें फल, दूध, हरी पत्तेदार सब्जियां, गुड व चने आदि का सेवन करने की बात कही।प्रजापत ने कहा की नवजात का स्वास्थ्य सीधे तौर पर मां के स्वास्थ्य से जुड़ा होता है, इसलिए मां को अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना चाहिए। इस दौरान वार्ड पंच भगवानाराम मेघवाल ने टीकाकरण एवं ममता कार्ड संबंधी कार्य समय पर करने की बात कही। इस अवसर पर वार्ड पंच भैराराम मेघवाल,रमेश कुमार मेघवाल,आशा सहयोगिनी संगीता सहायिका पुरण व मिनि कार्यकर्ता रेखा देवी दरिया देवी मन्जु देवी सरीयाबानु व विरमाराम चोधरी राजु सिंह विजयराज चौधरी मौजूद थे।
Tags
jalore