नरेगा श्रमिकों व ग्रामीणों में बाटे 1000 मास्क
सोजत रोड। कस्बे में नरेगा श्रमिकों सहित ग्रामीणों में हरियालो राजस्थान की टीम द्वारा जवरी लाल गहलोत नेहड़ा बेरा की ओर से 1000 मास्क वितरित किये गए। इस अवसर पर सोजत रोड पुलिस थाना प्रभारी सीमा जाखड़,, सरपंच लक्ष्मी कच्छवाह, डॉ. वासुदेव सांखला, संजय ओझा,उपसरपंच हेमेंद्र सिंह चौहान , पीयूष, लक्ष्मीकांत भाटी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।महानरेगा में श्रमिक महिलाओ सहित बाजार में दुकानदारो,एसबीआई बैंक के बाहर लाईन मे खड़े उपभोक्ताओं तथा धुंधला में महानरेगा सहित कण्टालिया क्षेत्र में भी सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ मास्क वितरण कर हमेशा मास्क पहने रखने हेतु जागरुक किया ।
Tags
pali sojat