एक आईना भारत सिरोही
@Hitesh kumar rawal
सिरोही | जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने सिरोही क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर श्रमिकों के अभाव अभियोग सुने और तत्काल समाधान कराने का भरोसा दिया। जिला कांग्रेस महासचिव पुखराज परिहार के साथ जिलाध्यक्ष आर्य ने सिरोही क्षेत्र के ग्रामीण अंचल का दौरा शुरू किया इस बीच कोई आठ स्थानों पर तालाब, एनीकट,नाड़ी खुदाई व नहर की सफाई के कार्यों का निरीक्षण कर वहां कार्यरत श्रमिकों,उपस्थित ग्रामीणों एवं पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलकर गांव व कार्यस्थल पर समस्याओं की जानकारी हासिल की। दौरे के दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव व मेरमंडवाडा के सरपंच गुमानसिंह देवड़ा एवं जिला कांग्रेस सचिव गोपाल सिंह जेला की मौजूदगी में निम्बोड़ा गांव में नहर की सफाई व वृक्षारोपण के लिए खड्डे खोदने के कार्य, टुआ गांव में आवल नाड़ी खुदाई, हालीवाडा गांव में गोगाल्ला तालाब खुदाई, सिरोड़की गांव में राणा नाड़ी, मेरमंडवाडा में करमेरा एनीकट व बद नाड़ी, रतनगढ़ में भादरवा नाड़ी, सनपुर में जैसाजी माली कुएं के पास नई नाड़ी खुदाई कार्य, पोसीतरा में नहर की सफाई एवं नर्सरी विकास के लिए मेड बंदी इत्यादि कार्यों पर लगे श्रमिकों, उपस्थित ग्रामीणों एवं पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलकर गांव व कार्यस्थल पर समस्याएं जानी। सभी स्थानों पर लोगों ने जीवन की आवश्यक व मूलभूल पीने के पानी,बिजली की समस्याओं का समाधान करवाने,नरेगा कार्यों पर कम मजदूरी मिलने के अलावा जालोर सरहद तक ग्रेवल सड़क बनाने,राशन की नयी दुकान स्वीकृत करवाने की मांग रखी। इस दरम्यान अपने-अपने गांव के नरेगा कार्यों पर पूर्व उपसरपंच नाथूसिंह देवड़ा,वार्ड पंच नरसाराम पुरोहित,गीनाराम प्रजापत,गजेन्द्र सिंह देवड़ा,उम्मेदसिंह पूर्व सरपंच भारताराम पुरोहित,लक्ष्मण मेघवाल, खुबाराम मेघवाल,भंवरसिंह देवड़ा, कलकाराम माली,वार्ड पंच विक्रम पुरोहित,सनपुर सरपंच नीतू कंवर, पूर्व सरपंच शान्तिलाल मेघवाल, उगमसिंह देवड़ा,इन्दरसिंह देवड़ा हंसाराम पुरोहित विनाराम मेघवाल नरेश पुरोहित इत्यादि ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिस पर जिलाध्यक्ष ने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर जल्द ही समस्या का समाधान करने के लिए कहा ।
Tags
sirohi