बेदाना गॉव में नरेगा श्रमिकों को दी विधिक सेवा व कोविड़ की जानकारी

बेदाना गॉव में नरेगा श्रमिकों को दी विधिक सेवा व कोविड़ की जानकारी
      एक आईना भारत।उम्मेदपुर

ग्राम पंचायत उम्मेदपुर  के अंतर्गत बेदाना कला मे नरेगा कार्य स्थल पर विधिक सेवा ने दी कोविड़ व श्रमिक हितों की बुधवार को जानकारी देकर  जागरूक किया गया है ।     जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के  पीएलवी रमेश कुमार बेदाना ने नरेगा श्रमिकों को बताया की कोरोना वायरस का बचाव ही उपचार बताया तथा कोरोना के लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी दी व सामाजिक दुरी बनाये रखने के लिए कहा गया है व मास्क लगाकर कार्य स्थल व घर पर भी कार्य करने के लिए भी मास्क लगाना जरूरी बताया।वहीं  महात्मा गाँधी नरेगा योजना के कार्य करने वाले नरेगा श्रमिकों को श्रमिक हितों के लिए उपयोगी जानकारी दी गई।   वही वर्तमान समय में देश में चल वैश्विक महामारी कोरोना महामारी के बचाव एवं  मास्क लगाकर व सामाजिक दुरी बनाने की हिदायत दी गई वहीं घर पर व नरेगा कार्य स्थल पर साबुन से हाथ साफ करके भोजन करना चाहिए व घर पर साफ सफाई का पुरा ध्यान रखना चाहिए व  । नरेगा मस्टरोल की जांच करने पर 203 श्रमिक उपस्थित रहे व छाया ,पानी व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामान्य बिमारियों की दवाइयाँ भी श्रमिकों को उपलब्ध थी इस अवसर पर समाजसेवी सवाराम मीणा मालपुरा, सुमेरसिंह,गणेशाराम, मेट-थानाराम, रणछोड़ाराम, रंगीला  सहित श्रमिक उपस्थित थे ।
और नया पुराने