कोविड-19 (कोरोना महामारी)में सोलंकी परिवार कोरोना वॉरियर्स के रूप में दे रहे सेवा

एक आइना भारत 
सोजत कुलदीप सिंह 


कोविड-19 (कोरोना महामारी)में सोलंकी परिवार कोरोना वॉरियर्स के रूप में दे रहे सेवा

सोजत तहसील के कोरोना योद्धाओं को एक आईना भारत का सलाम

1- हेमाराम सोलंकी-सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक-पिछले कई सालों से एवं लॉक डाउन के दौरान "एक पहल आपकी" सेवा संस्थान सोजतरोड में  कोषाध्यक्ष के पदाधिकारी रहते हुए जरूरतमंद के लिए भोजन के पैकेट,कपडे इत्यादि रोजमर्रा की वस्तुएं अपनी टीम द्वारा जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुँचा कर अपना योगदान दे रहे है। साथ ही हरियालो राजस्थान के तहत सड़को के किनारे आदि जगहों पर वृक्षारोपण के कार्य में अपना अतुलनीय योगदान दे रहे है।
2- राजेन्द्र कुमार सोलंकी हैल्थ सुपरवाइजर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र - गागुड़ा ,महामारी के चलते चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार बाहर से आये प्रवासियों की सूची तैयार करवाना, होम/संस्था मे कवरेन्टीन करवाना,पीईईओ, पुलिस, बीएलओ आदि से बनी सर्वे टीम में समन्वय करते हुए सर्वे टीम की मॉनिटरिंग,रिपोर्टिंग के साथ वर्तमान में ब्लॉक स्तरीय कोविड -19 कन्फर्म केस कांटेक्ट ट्रेसिंग कमेटी में दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे है।
3- शोभारानी सोलंकी, स्टॉफ नर्स ग्रेड- द्वितिय राजकीय मेडिकल कॉलेज पाली में अनवरत कोरोना ड्यूटी करते हुए अपना दायित्व निभा रहे है।
4- प्रवीण कुमार सोलंकी लैब अस्सिस्टेंट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र - रूपावास कोरोना में विभिन्न जाँच, ब्लॉक स्तर से गठित टीम में बाहर से आये प्रवासियों व कवरेन्टीन लोगो की सैंपलिंग करते हुए अनवरत ड्यूटी कर रहे है।
5- पूजा सोलंकी, स्टॉफ नर्स राजकीय बांगड़ हॉस्पिटल पाली, कोरोना में सर्वे ड्यूटी कर अपना दायित्व निभा रहे है।
6- अरविंद कुमार, ऑइल और फ्यूल रिफाइनरी बाड़मेर में ड्यूटी के साथ कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों के लिये राहत पहुंचाने में अनवरत जुटे हुए अपना दायित्व निभा रहे है।
7- वंदना सोलंकी, वरिष्ठ अध्यापिका( ग्रेड-2) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय- धुंधला ,सर्वे टीम में समन्वय करते हुए सर्वे टीम की कोरोना में अनवरत ड्यूटी कर अपना दायित्व निभा रहे है।
8- पूजा सोलंकी एडवोकेट कोरोना में जरूरतमंदों हेतु समाज सेवा में जुटे हुए है।
और नया पुराने