एक आइना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
आज चंडावल व सारंगवास में प्रवासियों की हुई रैंडम सैंपलिंग में 94 कोरोना सैंपल लिये
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जस्साराम सीरवी के निर्देशानुसार आज पीएचसी हरियामाली के सारंगवास गांव में डॉ अशोककुमार की उपस्थिति में लैब टेक्नीशियन दिनेश देवड़ा एवम लैब सहायक प्रवीण कुमार सोलंकी की टीम ने बाहर से आये प्रवासियों के 54 सैम्पल लिये।
ब्लॉक की दूसरी टीम में डॉ सोहनलाल, डॉ प्रकाश चौधरी,डॉ महावीर सिंह,डॉ अजयपाल की उपस्थिति में लैब टेक्नीशियन शाहिद हुसैन,अजयसिंह, लैब सहायक जितेंद जोशी की टीम ने पीएचसी चंडावल के क्षेत्रों में बाहर से आये हुए प्रवासियों के 40 रैंडम सैम्पल लेकर सोजत ब्लॉक से बुधवार को कुल 94 सैम्पल पाली मेडिकल कॉलेज में जाँच हेतु भेजे।
ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर पेमाराम ने बताया कि बाहर से आये प्रवासियों की रैंडम सैंपलिंग का दौर आगे भी जारी है,उन्होंने बताया कि जैसे ही कोरोना पॉजिटिव केस की सूचना मिलती है,तो ब्लॉक स्तरीय कांटेक्ट ट्रेसिंग कमिटी के सदस्य द्वारा तुरंत संबंधित पॉजिटिव केस के संपर्क में आये लोगो की कांटेक्ट हिस्ट्री लेकर उनकी वास्तविक रिपोर्ट तैयार कर जिला मुख्यालय पर भेजी जाती है,ताकि ये कोरोना की चैन टूटे एवम दूसरे लोगों को इस बीमारी से संक्रमित होने से बचाया जा सके।
इस कार्य मे ब्लॉक से जितेन्द्र कुमार भार्गव एमएन प्रथम,ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर लक्ष्मण भारती, हैल्थ सुपरवाइजर राजेन्द्र सोलंकी सहित कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग समिति के सदस्य सहयोग कर रहे है।
इस मौके पारसमल व भागीरथ चंद एमएन प्रथम,लक्मनिन्दरसिंह जीएनएम, सुमन एएनएम ,एलएचवी तारा कुमारी,हैल्थ सुपरवाइजर संतोष,डीईओ गजेंद्र,सरपंच रुक्मणी देवी,राघवेंद्र सिंह, श्रवणसिंह,
मनोज कुमार गर्ग फार्मासिट मनोज कुमार अकाउंटेंट ,दीपक कुमार, वाहन चालक महेन्द सिंह,हरि सिंह भेराराम,एस पी सिंह,योगेश, उदय राम का सहयोग रहा।
Tags
sojat corona