ग्राम वासियो ने महाराणा प्रताप चोंक की स्थापना की ।
कपिल त्रिवेदी
सायला के निकटवर्ती गाँव ओटवाला मे ग्रामवासियो ने राजस्थान के वीर योद्धा महाराणा प्रताप चोंक की स्थापना की । जानकारीके अनुसार ग्रामपंचायत ओटवाला में बस स्टेंड पर समस्त ग्राम वासियो के सहयोग से महाराणाप्रताप का बोर्ड लगाया गया । ओरग्राम के भामाशाओ के सहयोग से चोंक बनाने के लिए राशी जमा क़ी गई । इस कार्य मे ग्राम वासी मोजूद रहे ।
Tags
sayala