कोटखावदा तहसील में भी कोरोना ने फैलाएं पैर
कोटखावदा क्षेत्र में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
एक आईना भारत/अशोक प्रजापत
चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा के गांवों की ओर कोरोना धीरे धीरे पैर फैला रहा है राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखावदा के डॉक्टर रविंद्र नारोलिया, डॉ कैलाश स्वामी ने बताया कि कोटखावदा क्षेत्र में रविवार को दिल्ली में गुजरात से18 लोग आए थे। जिनके सोमवार को मेडिकल टीम द्वारा सैंपल लिए गए। उनकी रिपोर्ट बुधवार शाम को आई जिसमें से 6 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिनमें लक्ष्मीनारायण पुत्र जगन्नाथ 58 वर्ष, कमलेश पुत्र गजानंद 20 वर्ष,अनीता पत्नी सूरजनारायण 30 वर्षीय,राजीव पुत्र सूरजनारायण 10 वर्ष, रामपाल पुत्र कल्याण 48 वर्ष सुरेश पुत्र कमलेश 35 वर्षीय और दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई। बाकी 10 लोगों के टेस्ट अभी बाकी है उनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है और कोटखावदा क्षेत्र के लोगों को कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलते ही कोटखावदा क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया। तुरंत प्रशासन अधिकारी मेडिकल टीम पुलिस प्रशासन के जाप्ते के माहदेवपुरा गांव में पहुंचकर कोरोना पॉजिटिव लोगों को 108 एंबुलेंस के द्वारा राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस जयपुर भेजा गया। साथ ही आसपास के लोगों को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने के लिए कहा गया।
Tags
chaksu