यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य का स्वागत

 एक आइना भारत
सोजत कुलदीप सिंह

यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य का स्वागत

आज यूथ कांग्रेस सोजत विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट पुनीत दवे द्वारा महाविधालय प्राचार्य का स्वागत सत्कार किया गया,  साथ ही महाविद्यालय में हो रहे सैनिटाइजेशन का जायजा लिया, दवे ने बताया कि महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा पिछले काफी महीनों के महाविद्यालय में भामाशाह को प्रेरित कर आर.ओ वाटर प्यूरीफायर व साथ ही लाइट लगवाने व महाविद्यालय में काफी विकास कार्य  बडी सजकता व जिम्मेदारी से करवाये गए इसके लिए महाविद्यालय प्रचार्य धन्यवाद के पात्र है  साथ ही महाविद्यालय के सभी व्याख्याताओ व कॉलज स्टाफ का भी स्वागत किया गया, इस मौके पर नाज़िम सिलावट, अमित सांखला, हिरेन गुज्जर, हितेश चौहान आदि यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
और नया पुराने