चाकसू में स्वीकृत नवीन 33/11 के.वी ग्रिड सब-स्टेशन कार्य शीघ्र चालू करवाने की मांग की
ऊर्जा मंत्री के नाम सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन
एक आईना भारत/अशोक प्रजापत
चाकसू/अशोक प्रजापत- (निस.) चाकसू क्षेत्र में विद्युत विभाग को लगातार सभी चाकसू के वार्डों से शिकायतें मिल रही है क्योंकि चाकसू कस्बे के आस पास व चाकसू शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डों से लाईट डिम आने के कारण कहीं उपकरण खराब वह चालू नहीं हो पाते इसके कारण लोगों ने सहायक अभियंता चाकसू को ज्ञापन दिया। इस समस्या को मध्य नजर रखते हुए तीन नवीन 33/11 के ग्रिड सब- स्टेशन वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कर इसकी वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई थी। उसी समय जगह का आवंटन कर दिया था। उक्त तीनों नवीन 33/11 के.वी के सब स्टेशन क्रमश आवंटित गुदल्या की ढाणी चाकसू,फागी रोड चाकसू,ग्रिड स्टेशन के समान स्वीकृत है इन सब- स्टेशनों के लिए तहसीलदार चाकसू के द्वारा नियमानुसार भेजे गए प्रस्तावों को नगर पालिका चाकसू से अनुमोदन के बाद विद्युत विभाग द्वारा मार्च 2018 में ही राशि जमा करवा दी गई है।आवंटन पत्र राजस्व विभाग की ओर से कलेक्टर जयपुर द्वारा जे.वी.वी नि.ली. को देकर कार्य चालू करने की हेतु सहमति दी गई।
किन्तु2 वर्ष निकल जाने के बाद भी प्रशासनिक लापरवाही के चलते उक्त तीनों स्टेशनों का आपके विभाग द्वारा कार्य शुरू नहीं किया गया। चाकसू शहरी क्षेत्र में विगत 1 वर्ष से अधिक समय से अवैध बिजली कटौती हो रही है बार-बार ट्रिपिंग की समस्या एवं बार-बार बिजली की कटौती से आमजन भयंकर रूप से आक्रोशित औ है किंतु उपभोक्ता को सुनने वाला कोई नहीं है अगर ऐसा ही हाल रहा तो चाकसू की आम उपभोक्ता विद्युत विभाग वितरण निगम लिमिटेड के खिलाफ सड़कों पर कार्यवाही करेंगे। मौके पर कृषि उपज मंडी पूर्व अध्यक्ष कैलाश शर्मा, रामवतार बैरवा, पूर्व प्रधान पंचायत समिति जगदीश खींची, मंडल अध्यक्ष रामधन मोड़ा, विनोद राजोरिया, चेतराम सैनी, रवि प्रकाश शर्मा, राहुल गुप्ता, फूलचंद, मोहित, संतोष, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
Tags
chaksu