दुदौड़,
ग्राम पंचायत दुदौड़ में सरपंच लक्षमण राम मेघवाल ने गांव में सफाई अभियान की शुरूआत करते हुए गांव के मैंन बस स्टेंड, पुराना स्कुल भवन, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, खेल मैदान आदि में सफाई करवाकर कचरे का उचित जगह पर निस्तारण करवाया।
Tags
Dudoud