*प्रैस नोट 1*
*जालोर जिले में मिले 5 नये कोरोना संक्रमित।*
*अब तक लिये कुल 29245 सेम्पल, 27081 नेगेटिव, 287 पाॅजिटिव एवं 751 प्रक्रीयाधीन।।*
जालोर 29 जुन।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि सोमवार सुबह को प्राप्त प्रक्रीयाधीन सेम्पल मे से 380 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमे जिले में 5 नये कोरोना संक्रमित पाये गये। प्राप्त रिपोर्ट में 2 ओटवाला, 2 बाकरारोड एवं 1 देबावास निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। वही 366 नेगेटिव एवं 9 रिजेक्ट की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। पाॅजिटिव आये लोगो के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्यवाही शुरू कर दी गई है साथ ही सम्पर्क सुत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग एवं आगामी कार्यवाही हेतु संबधित बीसीएमओ एवं चिकित्साकर्मीयों को निर्देशित किया जा चुका है।
*अब तक लिये कुल 29245 सेम्पल, 27081 नेगेटिव, 287 पाॅजिटिव एवं 751 प्रक्रीयाधीन।।*
सीएमएचओं डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 29245 सेम्पल लिये गये है इनमें से 27081 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिले में अब तक कुल 287 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है। वहीं 751 सैम्पल प्रक्रियाधीन है।
*557 चिकित्सा टीमें लगी है स्की्रनिंग मंे।*
सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। रविवार को जिले में 557 चिकित्सा टीमों द्वारा 7 हजार 936 घरो का सर्वे कर 21 हजार 954 लोगो की स्क्रीनिंग कर कोरोना संक्रमण के बारे मे जागरूक किया गया। वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगो को संस्थागत क्वरानटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे है।
*कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत ली शपथ।*
स्वास्थ्य भवन जालोर में कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल के नेतृत्व में कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम, बचाव एवं आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने, मास्क का उपयोग एवं सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी की पालना करने हेतु शपथ ली गई। शपथ कार्यक्रम मंे उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस. के. चैहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरण सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हेमेन्द्र व्यास, सहायक प्रशासनिक अधिकारी भंवरलाल, विरेन्द्र सिंह, आयुष्मान सिंह, विरेन्द्रसिह, आसिफ खान, भैराराम, उगमसिह, अवनीश सक्सैना, रमेश पन्नू, शकर सुथार , अर्जुन कुमार, भोमाराम , सहित स्वास्थ्य विभाग कें कर्मचारी उपस्थित थे।
*प्रैस नोट 2*
*नौबत बाजा रेडियो चैनल के माध्यम से दिया जा रहा है स्वास्थ्य संदेश।।*
*मोबाईल रेडियों चेैनल के माध्यम से किया जा रहा है कोरोना के प्रति जागरूक।।*
जालोर 29 जुन।
प्रदेश में आमजन तक स्वास्थ्य संदेश पंहुचाने के लिये 'नौबत बाजा' चैनल शुरू किया गया है। यह एक मोबाईल चैनल है जिसमें 7733959595 पर काॅल करने पर मंनोरजन तरीके से स्वास्थ्य संबधित जानकारी दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि चिकित्सा व यूएनएफपीए के संयुक्त सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुडी जानकारियां आम जनों में प्रसारित कराए जाने के उद्वेश्य से यूएनएफपीए द्वारा मोबाईल रेडियांे चैनल नौबत बाजा की शुरूआत की गई।
मोबाईल के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं के प्रचार प्रसार हेतु नौबत बाजा चैनल एक बेहतर माध्यम है।
आरकेएसके समन्वयक उगमसिह राजपुरोहित ने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने हेतु कोई भी व्यक्ति अपने मोबाईल से दस अंको वाले मोबाईल नम्बर 7733959595 पर डायल कर सकता है। इस मोबाईल नम्बर पर घंटी जाने के बाद संबधित व्यक्ति का फोन डिस्कनेक्ट हो जाता है और उसे एक दुसरे नम्बर से वापस काॅल प्राप्त होती है। इस काॅल द्वारा उस व्यक्ति को विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी , कोरोना से बचाव के बारे में मनोरंजन के साथ रोचक तरीके से सुनाए जाते है।
Tags
jalore