मनरेगा मजदूरों को मास्क व बिस्किट पैकेट वितरण किये
byEk Aaina Bharat-
एक आईना भारत सिरोही
@ Hitesh kumar rawal
कालन्द्री | वाॅईस ऑफ सिरोही के सदस्य व माॅ सेवा ट्रस्ट परिवार के राजेशभाई जैन जैतावाडा ने मनरेगा कार्य स्थल पर जाकर मजबूरो से मुलाकात कर उन्हें मास्क और बिस्किट पैकेट वितरण किये साथ ही कोरोना महामारी को लेकर लोगों को जागरूक किया व सोशल डिस्टेन्स की पालना करने व मुंह पर मास्क पहनकर रखने की अपील की ।