गर्म और ऊमस से लोग परेशान
एक आईना भारत सिरोही
@ Hitesh kumar rawal
कालन्द्री | कस्बे समेत समुचे उपतहसील क्षेत्र में इस बार मानसून में देरी से किसानों की चिंता बड़ी हुई नजर आ रही है ।तथा फिलहाल किसानों के बरसाती फसल बुवाई का समय चल रहा है लेकिन जून माह में एक भी बरसात नही होने से क्षेत्र में किसान और काश्तकार चिंतित और परेशान नजर आ रहे हैं । क्षेत्र के जलाशय तालाब नदी नाले बांध सुखे पड़े हैं साथ ही जलस्तर नीचे चला गया है जिससे पेयजल समस्या का लोगों को सामना करना पड रहा है। क्षेत्र के किसानों ने इस वर्ष अच्छी बरसात के आस में खेत की साफ सफाई कर बरसाती फसल बुवाई के लिए तैयार किये हैं लेकिन अभी तक बरसात नहीं होने से किसानों के साथ आम-जन परेशान व चिंतित नजर आ रहा है ।साथ ही क्षेत्र के जलाशयों में पानी नहीं होने से पशु पक्षियों के लिए पेयजल समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है साथ ही मौसम में नमीं नही होने से ऊमस और गर्मी का पारा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है और पिछले करीब तीन चार दिन से भयंकर गर्मी और ऊमस से लोग परेशान नजर आ रहे हैं ।
Tags
kalandri