फैशन


 

Breaking News

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरपंच ने चलाया जागरूकता अभियान

देसुरी, बागोल
देसुरी के अंतरगर्त बागोल में सरपंच अमली देवी के नेतृत्व में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। सरपंच व ग्राम पंचायत सहायकों व आशा सहयोगिनी के साथ ग्रामीणों को व क्षेत्र में चल रहें विभिन्न नरेगा कार्यस्थलों का निरक्षण कर कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बताते हुए हाथ धोने व सेटाईज करने, मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंस की पालना करने के लिए निवेदन किया।
पेड़ पौधे लगाने के लिए किया प्रोत्साहन -
बागोल में सरपंच ने ग्रामीणों को जीवन में पेड़ पौधो का महत्व बताते हुए पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहन किया।
मौके पर सरपंच के साथ उपसरपंच चैन सिंह, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश कुमार,कनिष्ठ लिपिक असलम खां मुगल, पंचायत सहायक पारस मल, ओम प्रकाश, राज कंवर, व वार्डपंच गण मौजुद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं