ओटवाला में दी कोरोना ने दस्तक 2 की आइ पोज़िटिव रिपोर्ट
ओटवाला
सायला उपखण्ड क्षेत्र के ओटवाला गाँव मे 2 कोरोना पोज़िटिव पाये गये । जानकारी के अनुसार 29 तारीख़ की रिपोर्ट में ओटवालाके 2 पोजिटिव पाये गया । पोज़िटिव व्यक्ति को जालोर कोरंटाइन सेंटर भेजा गया ।ओटवाला गाँव से 26 तारीख़ को 31 लोगों कासेम्पल लिए गये थे । जिसमें बाक़ी की रिपोर्ट सब नेगेटिव पाई गई ।सरपंच दिपाराम मेगवाल , डॉ. एन.के.व्यास, पीईईओ संजयकुमार,एएनएम गीता शर्मा , श्रवण शर्मा मेल नर्स 2 , अन्य मोजूद रहे ।
Tags
sayala