रमेश कुमार चौधरी ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान

रमेश कुमार चौधरी ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान

एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी 

जालोर    सरकारी अस्पताल भीनमाल रोड जालोर में भर्ती गर्भवती महिला भंवरी पत्नी दिनेश चौधरी निवासी भवरानी को गर्भावस्था के दौरान  एक  
 युनिट  बी नेगेटिव की आवश्यकता हुई परिजनों में सभी जगह प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिल पाई जब इसकी जानकारी अशोक मेघवाल को लगी तो इन्होंने इसकी सूचना  रक्त कोष फाउंडेशन के ब्लॉक प्रभारी भरत सिंह राजपुरोहित को दी उन्होंने इसकी सूचना रक्त कोष फाउंडेशन के सदस्य रमेश कुमार चौधरी  डांगरा को  दी चौधरी ने अपने सभी कार्य छोड़ कर तुरंत अस्पताल पहुंचकर   1 युनिट   बी नेगेटिव   रक्तदान किया चौधरी के रक्तदान करने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और रक्तकोष फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अरविंद पारंगी और परिवार के सदस्यों ने रक्तदाता का  आभार   व्यक्त किया
और नया पुराने

Column Right

Facebook