सारेणश्वर महादेव जी के मंदिर में शिखर पर चढ़ाई ध्वजा

सारेणश्वर महादेव जी के मंदिर में शिखर पर  चढ़ाई ध्वजा 
 एक आईना भारत ।उम्मेदपुर 
उम्मेदपुर में सोमवार को सारेणश्वर महादेव जी मन्दिर मे कुमावत समाज मोरु द्वारा ध्वजा चढ़ाई ।
उम्मेदपुर निवासी जयन्तिलाल मेवाड़ा  ने बताया की  हर वर्ष की तरह इस बार भी यह कार्यक्रम किया गया है लेकिन इस  वर्ष कोरोना विश्व महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर  शिखर पर  समाज द्वारा ध्वजा चढ़ाई व महाआरती भी की इस मौके पर पीराराम मेवाड़ा, सुरेश कुमार मेवाड़ा, जैसाराम मेवाड़ा ललितकुमार,भुरमल  सहित  कई श्रद्धालु मौजुद थे ।
और नया पुराने