एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
चंडावल में आज महासेम्पलिंग के दौरान 53 लोगो की हुई रेंडम सेम्पलिंग
सोजत बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी के निर्देशानुसार आज चंडावल नगर में लैब टेकनीशियन शाहिद हुसैन शैख,दिनेश देवड़ा, अजय सिंह, लैब सहायक जितेंद्र जोशी की टीम ने डॉ. सोहन लाल सीरवी, डॉ. महावीर सिंह की उपस्थिति में बाहर से आये प्रवासियों में से 53 लोगों की रेंडम सैंपलिंग कर सैम्पल पाली मेडिकल कॉलेज जाँच हेतु भेजे गए। इस मौके पर नर्स ग्रेड प्रथम रमेश चंद्र छीपा,सुनिलता एलएचवी, मनोज कुमार ,कौशल्या चौहान एएनएम,दीपक कुमार व सुभाष चंद्र शर्मा आदि का सहयोग रहा।
Tags
sojat