कोरोना को हराए, घर पर रहे सुरक्षित रहे


पालड़ी जोड ग्रामवासियों के लिए एक संदेश समाजसेवी रावल का 

एक आईना भारत सिरोही

@ Hitesh kumar rawal

सुमेरपुर | उपखंड क्षेत्र के पालड़ी जोड ग्राम के समाजसेवी रावल ने कोरोना महामारी से बचने का दिया संदेश नियमित रूप से अपने हाथ साबुन से धोए। लक्षण वाले व्यक्ति के छीकते और खाँसते समय नाक और मुँह ढंक कर रखे माक्स लगाकर रखे। संक्रमण के लक्षण होने पर अन्य व्यक्तियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखे ।

कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षण 

सिर दर्द | सांस लेने में तकलीफ | छींक खाँसी बुखार | किडनी में तकलीफ |

जोगेश पुत्र कैलाशजी रावल { मेमर } परिवार  पालड़ी जोड (सुमेरपुर) राज.

घर पर रहे सुरक्षित रहे । सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
और नया पुराने