एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
आर्य ने सोशियल मिडीया पर फोटो अपलोड कर कीया प्रेरित:-
मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के 10 दिवसीय कोरोना जागृति अभियान के आव्हान सोजत रायपुर कांग्रेस नेत्री डाॅ.संगीता आर्य ने सोशियल मिडीया पर मुँह पर मास्क लगी फोटो अपलोड कर,आमजन को मास्क लगाने के लिए प्रेरित कीया। गोविन्द दवे खोखरा ने जानकारी देते हुए बताया की आर्य ने लाकडाउन के हटने के बाद तो विशेष सावधानियां रखनी की बात कही जैसे-मास्क लगाना,बार-बार हाथ सैनेटाइजर से धोना,कम से कम दो गज की आपस मे दुरी रखना इत्यादि ।डाॅ.आर्य की प्रेरणा से उनके प्रंशसको ने भी मास्क दैनिक जीवन मे पहनने का संकल्प कीया।
Tags
sojat